Internet पर "दान्यता" शब्द का संस्कृत अर्थ भाग्यशाली दिया गया है जो मैंने अपनी पुत्री का नामकरण किया है।परंतु मैं इस नाम का अर्थ अथवा प्रयोग किसी पुराण या ग्रंथ में ढूंढने में असमर्थ रहा हूं।क्या आप इस शब्द का अर्थ और किसी ग्रंथ या उपनिषद में इस शब्द का उदहारण दे सकते हैं।
टिप्पणियाँ
डॉ. विवेकानन्द पाण्डेय20/04/2021 | 04:16 PM
दान्य शब्द का इस तरह का आशय वस्तुतः प्राप्त नहीं हो रहा है । दान् धातु जिसका कि काटने या बांटने अथवा सीधा करने के अर्थ में प्रयोग होता है उससे यत् प्रत्यय लगाकर दान्य शब्द व तल् प्रत्यय के साथ टाप् स्त्री प्रत्यय लगाने पर दान्यता शब्द तो सिद्ध हो जाएगा किन्तु इसका अभीप्सित भाग्यशाली अर्थ बनता हुआ नहीं दीखता ।<br />
इसका इस रूप में प्रयोग भी अभी तक कहीं देखा नहीं <br />
आप जिस शब्द को खोज रहे हैं सम्भवतः वह शब्द है दान्ता जो दम् धातु से क्त प्रत्यय के योग से बना स्त्रीलिंग रूप है । इसका अर्थ &quot;उदार‚ दानी‚ संयमी व मृदु&quot; है ।<br />
इसका प्रयोग महाभारत के विदुलोपाख्यान में विदुला के वर्णन में प्राप्त होता है । उक्त &quot;दान्यता&quot; नाम की अपेक्षा &quot;दान्ता&quot; नाम रख सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
इसका इस रूप में प्रयोग भी अभी तक कहीं देखा नहीं <br />
आप जिस शब्द को खोज रहे हैं सम्भवतः वह शब्द है दान्ता जो दम् धातु से क्त प्रत्यय के योग से बना स्त्रीलिंग रूप है । इसका अर्थ &quot;उदार‚ दानी‚ संयमी व मृदु&quot; है ।<br />
इसका प्रयोग महाभारत के विदुलोपाख्यान में विदुला के वर्णन में प्राप्त होता है । उक्त &quot;दान्यता&quot; नाम की अपेक्षा &quot;दान्ता&quot; नाम रख सकते हैं ।