नाम का अर्थ

प्रश्नकर्ता: Vinod Pandey | 05/07/2021 | 09:43 PM

श्रीनय, श्रिनय
टिप्पणियाँ
डॉ. विवेकानन्द पाण्डेय09/07/2021 | 09:27 PM
वैसे तो श्रीनय या श्रिनय जैसा कोई शब्द अभी तक कहीं पढ़ा नहीं है इसलिये यह शब्द है भी या नहीं कह नहीं सकते । यदि आप उद्धरण उपलब्ध करा सकें तो सही अर्थ बता सकने में सहायता होगी ।<br />
<br />
फिलहाल इन शब्दों को काट कर इनका अर्थ किया जा सकता है &ndash; श्रीनय को अलग करें तो श्री शब्द का अर्थ लक्ष्मी&sbquo; यश&sbquo; कीर्ति&sbquo; धन&sbquo; सम्मान आदि है तथा नय शब्द का अर्थ है नीति&sbquo; सदुपदेश और ले जाना ।<br />
<br />
इस तरह श्रीनय का भावार्थ बनेगा जो कीर्ति&sbquo; धन&sbquo; सम्मान आदि की ओर ले जाने वाला हो ।<br />