निषाद शब्द का अर्थ

प्रश्नकर्ता: सुरेश | 08/06/2022 | 02:10 PM

संस्कृत व्याकरण के अनुसार निषाद शब्द की सिद्धि अर्थ और निरुक्ति बताने का कष्ट करें
टिप्पणियाँ
डाॅ विवेकानन्द पाण्डेय15/06/2022 | 12:04 AM
निषाद शब्द नि उपसर्ग पूर्वक सद् धातु से घञ् प्रत्यय लग कर बनता है ।<br />
इसका मूल अर्थ नीचे बैठना है । इसका रूढ अर्थ मनुष्य के जातिविशेष में तथा संगीतशास्त्र के विशेष स्वर ग्राम में है ।